मुजफ्फरपुर : एससीएसटी थाने की पुलिस ने रविवार को पचास हजार रुपये ठगी व जाति सूचक शब्द कहने के आरोपित हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के महुआवा से हुई है.
Advertisement
आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार, रुपये ठगी व जाति सूचक शब्द कहने का आरोप
मुजफ्फरपुर : एससीएसटी थाने की पुलिस ने रविवार को पचास हजार रुपये ठगी व जाति सूचक शब्द कहने के आरोपित हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र के महुआवा से हुई है. कड़ी सुरक्षा में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 12 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत […]
कड़ी सुरक्षा में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 12 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अधिवक्ता सुमित कुमार सुमन ने बताया हेमंत कुमार के खिलाफ वैशाली के अजय कुमार ने ठगी और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने को लेकर एससी/एसटी थाने में एफआइआर करायी थी.
हिंद सेना ने की निंदा
मुजफ्फरपुर. हिंद सेना ने रविवार को एलएस कॉलेज परिसर में बैठक कर आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत कुमार की गिरफ्तारी की निंदा की. अध्यक्षता करते हुए लक्षणदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि हेमंत को एसएसी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है. हेमंत ने सूचना के अधिकार के तहत राज्य व केंद्र सरकार से महत्वपूर्ण सूचनाएं मांगी थी.
इनमें एक अपील केंद्रीय सूचना आयोग के पास लंबित थी. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से इसकी सुनवायी होनी थी. हेमंत को सुनावाई में उपस्थित होने से रोकने के लिए झूठे मुकदमे में फंसाया गया है.
सदस्यों ने एकमत से मुख्यमंत्री से सच्चाई का पता लगा कर उचित प्रशासनिक कदम उठाने की मांग रखी. बैठक में अरविंद वरुण, अमर कुमार, प्रभात कुमार, सुगंध, चांद शाही, राजवर्धन, मोनू कुमार, पंकज सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement