मुजफ्फरपुर : जिला मुख्यालय के मोतीझील मार्केट स्थित बाटा के शो-रूम में बुधवार को आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी. वहीं, सूचना मिलने पर जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय के मोतीझील मार्केट स्थित बाटा के शो-रूम में बुधवार को आग लग गयी. शहर के व्यस्तम इलाके में आग लगने से बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया. बाटा का शो-रूम आम आदमी पार्टी के नेता संजीव झा का बताया जा रहा है. आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. आग लगने से आसपास के दुकानदारों के बीच भय व्याप्त हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाने में जुट गयी. आग लगने की सूचना मिलने पर लोगों की काफी भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गयी. आग लगने की सूचना मिलने पर नगर डीएसपी, जिलाधिकारी समेत कई वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की तीन गाड़ियों को बुलाया गया है. वहीं, मौके पर जुटी भीड़ को हटाने के लिए जिलाधिकारी ने माइक से अनाउंस भी किया. काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा कर काबू पाया गया. आग लग जाने के कारण लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.