बेतिया : शहर के महाराजा पुस्तकालय परिसर में मंगलवार की शाम प्रभात खबर की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान ठहाकों की बारिश हुई और श्रोता कविताओं के रस में डूबते-उतराते रहे. अलीगढ़ से आयीं कवियत्री मुमताज नसीम ने अपनी रचना ‘तू जो हो गया किसी और का मुझे इसका कोई गिला नहीं..’ से श्रोताओं को सराबोर कर दिया.
रह-रह कर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज रही थी. हास्य-व्यंग्य की कविताओं पर श्रोता घंटों झूमते रहे. देश के विभिन्न हिस्सों से आये नामचीन कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला जज अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव, सांसद डॉ संजय जायसवाल, एसपी जयंत कांत, डीडीसी रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह, सीजेएम जयराम प्रसाद, सदर एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. मुख्य अतिथि जिला जज ने कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में हास्य और व्यंग्य की महत्ता बढ़ी है और यह स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से भी कारगर है. सांसद डॉ जायसवाल ने कहा कि यह धरती काव्य रचनाओं के लिए विख्यात रही है.
कला व संस्कृति की इस धरती ने कवियों का सम्मान भी किया. एसपी जयंतकांत ने शायराना अंदाज मेंअखबार व पुलिस के संबंध को बताया. डीडीसी रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रभात खबर ने लोगों को हंसने व खिलखिलाने का अवसर दिया है. सीजेएम जयराम प्रसाद ने कहा कि प्रभात खबर ने सामाजिक सरोकार को जीवंत रखा है.
वहीं, एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने कहा कि हास्य संध्या का आयोजन कर प्रभात खबर ने समाज में अपनी विशिष्ट पकड़ बनायी है. प्रभात खबर के ब्यूरो प्रभारी गणेश वर्मा के विषय प्रवेश के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई. जबकि अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर के समाचार संपादक कौशलेंद्र रमण ने किया. इस मौके पर गंगा प्रसाद पांडेय, दीपेंद्र सर्राफ, रिंकी गुप्ता, संजय सिंह उर्फ छोटे सिंह, छठू शर्मा, प्रतीक एडविन, डॉ. उमेश कुमार, नर्वोदय ठाकुर, ज्ञानेंद्र शरण, शबा खानम, अशोक जैन, ए डिक्रूज, रणविजय यादव आदि मौजूद रहे.