मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के ऑक्सीजन प्लांट में गुरुवार की रात चोरी के आरोप में दो कर्मी आपस में भिड़ गये. इसके बाद कर्मी संजय कुमार व मनीष कुमार के बीच जमकर मारपीट व हंगामा हुआ. संजय मोबाइल चोरी का आरोप मनीष पर लगा रहा था. वहीं, मनीष इससे इनकार कर रहा था.
वहां मौजूद लोगों की माने तो दोनों नशे में होने के कारण अक्सर इस तरह की हरकत करते है. हंगामा की सूचना पर पहुंचे हेल्थ मैनेजर सचिन कुमार चंचल दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही आगे से इस तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. हेल्थ मैनेजर ने बताया कि दोनों कर्मी के आपस में लड़ने की सूचना व हंगामा की जानकारी मिलने पर वे लोग पहुंचे थे. मामले की जानकारी अस्पताल अधीक्षक को दी जायेगी.