कांटी : पानापुर करियत स्थित बालाजी इंटर कॉलेज में गुरुवार को संस्थापक सदस्य स्व. योगेन्द्र सिंह की 12वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. पुण्यतिथि समारोह में मुख्य अतिथि विधान पार्षद संजय कुमार सिंह थे. कार्यक्रम के शुरू में विधान पार्षद और कॉलेजकर्मी ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको याद किया.
विधान पार्षद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में योगेन्द्र बाबू का उल्लेखनीय योगदान रहा है. वे सदैव शिक्षा के साथ कॉलेज के विकास के लिए प्रयासरत रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने की. श्रद्धांजलि देने वालों में प्रो बनवारी प्रसाद साह, रणधीर ओझा, राजेंद्र राय, प्रो पवन कुमार, प्रो नरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रो शंभूशरण सिंह, प्रो अनीता, प्रो मृत्युंजय नारायण, सोनू कुमार आदि प्रमुख थे.