गायघाट : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा चौक कटरा मोड़ के समीप एनएच 57 पर सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर हो गयी. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कटरा थाना क्षेत्र के देवगण गांव निवासी वैद्यनाथ राय कटरा जाने के लिए एनएच 57 को पार कर रहा था.
उसी समय मुजफ्फरपुर से दरभंगा जा रही बस से ठोकर लग गयी. बैद्यनाथ राय (65 वर्ष) सड़क पर फेंका गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं चालक बस को लेकर भाग रहा था. इस दौरान एक बाइक सवार को ठोकर मार दी. उससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बेनीबाद ओपी प्रभारी एलके गुप्ता ने घायल को पीएचसी भेजा.
घायल युवक की पहचान जाले थाना निवासी मो रहमतुल्लाह के रूप में हुई. घायल युवक को प्राथमिक चिकित्सा के बाद एसकेएमसीएच भेजा गया. बेनीबाद ओपी प्रभारी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एससकेएमसीएच भेजा. बेनीबाद पुलिस ने एक बस को जब्त किया है.