29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : कुंदन हत्याकांड : एफआईआर के बाद सुस्त पड़ी पुलिस, वारंट भी न निकला

मुजफ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड इंचार्ज कुंदन सिंह की हत्या में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई करना भूल गयी है. घटना के 14 दिन बाद भी अहियापुर पुलिस हत्याकांड में नामजद आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करने के बावजूद आरोपितों के घर छापेमारी करने में भी पुलिस दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. न ही श्री […]

मुजफ्फरपुर : बैरिया बस स्टैंड इंचार्ज कुंदन सिंह की हत्या में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई करना भूल गयी है. घटना के 14 दिन बाद भी अहियापुर पुलिस हत्याकांड में नामजद आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करने के बावजूद आरोपितों के घर छापेमारी करने में भी पुलिस दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.
न ही श्री नारायण सिंह, अनिल चौबे, चुन्नू ठाकुर समेत पांचों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में वारंट के लिए अर्जी दाखिल की है. पिछले हफ्ते यह चर्चा थी कि पुलिस ने बैरिया इलाके से एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसका कुंदन सिंह से पुरानी अदावत थी. पूछताछ के बाद भी पुलिस को अबतक कोई खास सफलता नहीं हासिल हो पायी है. कुंदन सिंह की हत्या किन वजहों से की गयी. इसका जवाब भी पुलिस नहीं तलाश पायी है.
रोहित के संरक्षणकर्ता की नहीं जुटा पायी जानकारी : पुलिस की ढीली कार्रवाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनकाउंटर में मारे गये अपराधी रोहित के संरक्षणकर्ता के बारे में पुलिस जानकारी नहीं जुटा पायी है. सर्विलांस टीम को भी अबतक कोई खास सफलता हासिल नहीं हो पायी है. चर्चा यह भी थी कि सीतामढ़ी के एक बड़े गिरोह से रोहित का तार जुड़ा था.
बैरिया बस स्टैंड में है पुलिस की तैनाती
कुंदन सिंह की हत्या के बाद से जिला पुलिस ने बैरिया बस स्टैंड में सुरक्षा के लिहाज से जो पुलिस पिकेट खोला है, उससे स्थिति काफी हद तक संभली है. कई माह से ओपी बंद पड़ा था. इससे वहां रात में आने-जानेवाले यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से परेशानी हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें