मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के झपहां मझौलिया गांव में घर में आग लगने से झुलसे पति-पत्नी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के झपहां मझौलिया गांव के कैलाश राम (63) व सतिया देवी (60) के रूप में की गयी. इस बाबत मृतक की पतोहू सुनीता देवी ने मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज कराया है. उसने बताया कि वह गरीब परिवार से है.
Advertisement
मुजफ्फरपुर : अहियापुर में घर में आग लगने से पति-पत्नी की मौत
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के झपहां मझौलिया गांव में घर में आग लगने से झुलसे पति-पत्नी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के झपहां मझौलिया गांव के कैलाश राम (63) व सतिया देवी (60) के रूप में की गयी. इस बाबत मृतक की पतोहू सुनीता देवी ने मेडिकल ओपी पुलिस को बयान दर्ज […]
इंदिरा आवास के घर बना है. पति सुरेश राम बाहर मजदूरी करते हैं. बगल में बने फूस के घर में सास व ससुर रह रहे थे. कुछ दिनों से ससुर की तबीयत खराब थी. दोनों जमीन पर पुआल पर ही सोते थे. मंगलवार की रात दोनों खाना खाने के बाद अलाव सेंक कर सो गये. देर रात आवाज आने पर आंख खुली, तो देखा कि फूस के घर में आग लगी है. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. सास ससुर को आग से निकाला गया. इसमें ससुर कैलाश राम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
वहीं सास को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. इलाज के दौरान बुधवार की दोपहर सास सतिया देवी की मौत हो गयी. स्थानीय मुखिया गुलशन खातून ने बताया कि सूचना मिलने पर बोचहां सीओ ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने आपदा कोष से दो दिनों में मुआवजे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement