मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा इलाके में रविवार को एक निजी स्कूल के समीप किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास के आरोप में लोगों ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपित युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने आरोपित के विरुद्ध नशे में होने की शिकायत की. इसके बाद युवक का ब्रेथ एनालाइजर से जांच करायी गयी.
इसमें आरोपित के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई. देर शाम तक इस मामले में शिकायत नहीं मिलने पर आरोपित को थाने से छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि आरोपित युवक ब्रह्मपुरा इलाके में स्थित एक निजी स्कूल की दीवार पर पेंटिग कर रहा था. इस दौरान उसने मोहल्ले की एक किशोरी को पास में बुलाया.
इसके बाद लोगों ने उस पर किशोरी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. आरोपित ने बताया कि वह वॉल पेंटिंग का काम कर रहा था. उसने केवल किशोरी से नाम पूछा. शक होने पर स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. थानेदार रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है. किशोरी के परिजनों ने आरोपित के विरुद्ध शिकायत दर्ज नहीं करायी है. इसलिये उसे छोड़ दिया गया.