22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव में युवा वोटर होंगे निर्णायक

मुजफ्फरपुर : इस बार लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर जिले में युवा वोटर निर्णायक भूमिका में होंगे. जिले में कुल मतदाताओं में करीब 51.2 प्रतिशत 18 से 40 वर्ष की उम्र के हैं. 29.90 प्रतिशत मतदाता 30 से 39 वर्ष के और 21.58 प्रतिशत मतदाता 20-29 आयु वर्ग के हैं. 80 साल के ऊपर आयु के […]

मुजफ्फरपुर : इस बार लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर जिले में युवा वोटर निर्णायक भूमिका में होंगे. जिले में कुल मतदाताओं में करीब 51.2 प्रतिशत 18 से 40 वर्ष की उम्र के हैं. 29.90 प्रतिशत मतदाता 30 से 39 वर्ष के और 21.58 प्रतिशत मतदाता 20-29 आयु वर्ग के हैं. 80 साल के ऊपर आयु के मतदाताओं की संख्या सिर्फ 1.18 प्रतिशत है. एक साल में करीब 23 हजार मतदाता बढ़े हैं.

गुरुवार को नयी मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 31,23,114 हो गयी है. इसमें पुरुष मतदाता 16,69,098, महिला मतदाता 14,53,937 व थर्ड जेंडर 79 हैं. पिछले विधान सभा चुनाव 2015 की तुलना में जिले में करीब 1.75 लाख मतदाता बढ़े हैं.
जिले की कुल आबादी 65,34,809 है. इसमें 18 साल के ऊपर की जनसंख्या 34,03,167 है. गौरतलब है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मृत, दो विधानसभा में नाम व पलायन कर चुके 20,772 वोटरों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आये आवेदन में से 4496 आवेदन त्रुटि की वजह से रिजेक्ट कर दिये गये.
विधान सभा‍ पुरुष वोटर महिला वोटर थर्ड जेंडर लिंगानुपात
गायघाट 159087 140944 4 886
औराई 157392 135827 9 863
मीनापुर 140906 123743 11 878
बोचहां 143586 127136 4 885
सकरा 134447 119690 4 890
कुढ़नी 150415 131058 7 871
मुजफ्फरपुर 166594 144650 14 868
कांटी 156461 134461 7 859
बरूराज 144900 123967 2 856
पारू 157440 137736 7 875
साहेबगंज 157870 134725 10 853
राज्य में 8.65 लाख नये मतदाता
लोकसभा चुनाव में इस साल राज्य के सात करोड़ छह लाख तीन हजार 778 मतदाताओं को मताधिकार का अधिकार मिला है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को राज्य की अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है.
नयी मतदाता सूची में आठ लाख 65 हजार 570 नये मतदाताओं के नाम जुड़े हैं. इनमें 18-19 आयु वर्ग के चार लाख पांच हजार 865 युवा मतदाताओं को मताधिकार का अधिकार मिला है. नयी मतदाता सूची से पांच लाख 75 हजार 667 मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं.
नयी मतदाता सूची में सौ फीसदी फोटो को शामिल कर लिया गया है और सभी मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र (इपिक) भी तैयार हो गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नयी मतदाता सूची पहली जनवरी, 2019 को आधार मान कर तैयार की गयी है.
इसके अनुसार राज्य में कुल सात करोड़ छह लाख तीन हजार सात सौ अठहत्तर मतदाताओं के नाम हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या तीन करोड़ 32 लाख 93 हजार 468 और पुरुष मतदाताओं की संख्या तीन करोड़ 73 लाख सात हजार 904 हैं. जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 2406 हो गयी है. नयी मतदाता सूची के अनसार अब प्रति हजार पुरुष मतदाओं पर 892 हो गया है.
2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 918 है. जनसंख्या के अनुपात में महिला मतदाताओं का लिंगानुपात कम है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में 72 हजार 723 बूथों का गठन किया गया है. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 8239 और ग्रामीण क्षेत्रों में 64484 बूथ स्थापित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें