28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी पर कार्रवाई, 13 बर्खास्त

मुजफ्फरपुर : जिले में गलत या फर्जी तरीके से नियुक्त शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. मड़वन प्रखंड के 13 नियोजित शिक्षकों को गुरुवार को अपीलीय प्राधिकार के आदेश के बाद बर्खास्त कर दिया गया. बर्खास्तगी की पुष्टि डीपीओ स्थापना डॉ विनय कुमार ने की. जनवरी महीने से इन शिक्षकों के वेतन पर […]

मुजफ्फरपुर : जिले में गलत या फर्जी तरीके से नियुक्त शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. मड़वन प्रखंड के 13 नियोजित शिक्षकों को गुरुवार को अपीलीय प्राधिकार के आदेश के बाद बर्खास्त कर दिया गया. बर्खास्तगी की पुष्टि डीपीओ स्थापना डॉ विनय कुमार ने की. जनवरी महीने से इन शिक्षकों के वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है. इन शिक्षकों का नियोजन वर्ष 2013 में हुआ था.

मड़वन प्रखंड की बीडीओ रेणु सिन्हा ने बताया कि शिक्षकों के नियोजन में रोस्टर का पालन नहीं किया गया. शिक्षकों की शिकायत अपीलीय प्राधिकार में की गयी थी. हाईकोर्ट में भी मामला चल रहा था. अपीलीय प्राधिकार के निर्देश के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गयी है. बीडीओ ने बताया किबर्खास्तगी के बाद शिक्षकों पर आगे की कार्रवाई भी की जायेगी.
पहले भी 335 शिक्षक हो चुके हैं बर्खास्त
जिले में वर्ष 2017 में भी गलत नियोजन के मामले में 335 शिक्षक बरखास्त किये जा चुके हैं. शिक्षकों पर सर्टिफिकेट में गड़बड़ी का आरोप था. शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को वेतन भुगतान को रोक तत्कालीन डीपीओ नीता पांडेय पर भी कार्रवाई की थी.
भ्रष्टाचार पर वार : दस प्रखंडों के 335 शिक्षकों पर चल रही जांच
जिले के 10 प्रखंड के 335 ऐसे शिक्षकों के खिलाफ जांच चल रही है, जिन पर फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये बहाल होने का आरोप है. निगरानी इनकी जांच कर रही है. उनमें से मीनापुर प्रखंड के 140 टीइटी शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने के बाद उन्हें बर्खास्त करने का आदेश तत्कालीन डीइओ ललन प्रसाद सिंह ने दिया था. लेकिन, ये शिक्षक अब भी नौकरी कर रहे है.
नियोजन इकाई पर भी होगी कार्रवाई
फर्जी शिक्षक बहाल करने वाले नियोजन इकाई भी कार्रवाई की जद में है. गायघाट में 26 टीइटी शिक्षकों को बहाल किया गया था. इनका नियोजन वर्ष 2014 में हुआ था. अब नियोजन इकाई के पंचायत सचिव व मुखिया पर भी प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद शुरू हो गयी है.
बर्खास्त शिक्षकों के नाम
मो असरफ (उच्च मध्य विद्यालय, रौतनिया), मो अली अंसारी (चैनपुर, महमदपुर खाजे), मो एहतेशाम अहमद ( बंगरी), नरेश कुमार(मवि रसूलपुर), मनोज कुमार सिंह (मवि जीयन हिंदी), चंदेश्वर प्रसाद (रक्सा डीह कन्या), शंकर प्रसाद (मवि झखड़ा), जयकिशोर सुमन (नरहरसराय), रामबाबू प्रसाद (मकदूमपुर कोदरिया), जगतनारायण सिंह (खलीलपुर), माधवी सिंह (झखड़ा), साकेत बिहारी सिंह (प्रतापपुर पूर्वी), दिलीप कुमार (बड़कागांव टोले मठिया) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें