मुजफ्फरपुर : सदर थानाक्षेत्र के अनुराधा मार्केट के पास एक निजी फाइनेंस कंपनी के स्टाफ आदित्य प्रकाश से मारपीट की गयी है. उसने डेढ़ लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया है. वह सदर थाना के फरदो पेठिया बजरंगपुरम रोड नंबर पांच का निवासी है. उसका इलाज बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
सदर पुलिस के दारोगा हरेराम पासवान ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ित का बयान दर्ज किया. इसमें अज्ञात ऑटो चालक सहित अन्य को आरोपित किया है. पीड़ित ने बताया कि वह बीते चार वर्ष से निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है. गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे वह पेट्रोल पंप से तेल भरा कर निकल रहा था. इसी दौरान एक ऑटो चालक से गाड़ी घुमाने को लेकर विवाद हो गया.
विवाद बढ़ने के बाद मारपीट होने लगी. आदित्य के सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया. इसी दौरान उसका दो दोस्त आशुतोष व अक्षय वहां पहुंच गये. उन्होंने उसे बचाया. तभी ऑटो चालक ने कुछ लोगों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की. इसमें उसका दायां पैर व हाथ टूट गया. उसने आरोप लगाया कि उससे रुपये बैग, टैब आदि सामान लूट कर फरार हो गये. थानेदार सुनील कुमार रजक ने कहा कि ऑटो चालक के साथ विवाद ऑटो चालक की पहचान कर ली गयी है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.