18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली से पहले बिहार में शराब का बड़ा खेप बरामद, पुलिस भी रह गयी दंग

Bihar News: मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने साहेबगंज-देवरिया रोड स्थित बनघरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और 124 कार्टन विदेशी शराब जब्त की. शराब माफिया ने ट्रक में तहखाना बना रखा था, लेकिन पुलिस को देखकर माफिया फरार हो गए. विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने साहेबगंज-देवरिया रोड स्थित बनघरा गांव में देर रात एक बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने एक हाईवा ट्रक से 124 कार्टन विदेशी शराब के टेट्रा पैक बरामद किए. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर शराब माफिया मौके से फरार हो गए.

माफिया ने ट्रक में बनाए थे तहखाने

उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम को चकमा देने के लिए माफिया ने हाईवा ट्रक के चेंबर में एक खास तहखाना बनाया था, जिसमें शराब की खेप छिपाकर रखी गई थी. जब ट्रक की जांच की गई, तो अंदर से 124 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई. विभाग का अनुमान है कि यह शराब होली के त्यौहार के दौरान खपाने के लिए मंगाई गई थी.

सहायक उत्पाद आयुक्त की अहम जानकारी

सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया होली के मद्देनजर शराब की बड़ी खेप लेकर साहेबगंज-देवरिया रोड से गुजरेंगे. इंस्पेक्टर मनोज कुमार की टीम ने बनघरा पहुंचकर माफिया के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. माफिया को देखकर वे ट्रक छोड़कर फरार हो गए, लेकिन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

शराब माफिया की नई तस्करी विधि

उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शराब माफिया होली के लिए पहले से ही शराब का स्टॉक कर रहे थे. विभाग ने जिले के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि शराब माफिया कभी ईंट लोड ट्रैक्टर, कभी तेल टैंकर, एंबुलेंस, पार्सल गाड़ी में शराब छिपाकर लाते हैं. अब हाईवा ट्रक में भी तहखाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही है. जब्त की गई शराब उत्तर प्रदेश निर्मित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें