Advertisement
मोबाइल छिनतई कर रहे दो अपराधियों को पकड़ा
गायघाट: क्षेत्र के बहादुरपुर में मोबाइल छीन रहे बाइक सवार दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना बुधवार रात की है. जानकारी के अनुसार धोबौली निवासी महावीर राय मैठी पिलखी पथ से बखरी चौक पर जा रहे थे. बहादुरपुर गांव से पहले एक ग्लैमर पर सवार तीन युवकों ने […]
गायघाट: क्षेत्र के बहादुरपुर में मोबाइल छीन रहे बाइक सवार दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना बुधवार रात की है. जानकारी के अनुसार धोबौली निवासी महावीर राय मैठी पिलखी पथ से बखरी चौक पर जा रहे थे. बहादुरपुर गांव से पहले एक ग्लैमर पर सवार तीन युवकों ने बाइक सवार एक अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया.
महावीर राय ने हिम्मत दिखाते हुए मोबाइल छीनने वाले अपराधियों का पीछा किया, जिसे बहादुरपुर गांव में ग्रामीणों की मदद से घेर लिया. तीन में से दो युवकों को पकड़ लिया गया. दोनों को भीड़ ने जमकर धुनाई की. इस बीच छिनतई का शिकार हुआ अज्ञात व्यक्ति अपना मोबाईल लेकर वहां से चुपचाप चला गया.
पिटाई के बाद दोनों युवकों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया, जिसमें से एक का इलाज पुलिस हिरासत में एसकेएमसीएच मे चल रहा है. दूसरे अपराधी अहियापुर के शेखपुर निवासी राजू कुमार से गायघाट थाना में पूछताछ की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष पीके यादव ने बताया कि पूछताछ के बाद जेल में भेजा जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement