- छेड़खानी की कीमत लगायी 85 सौ रुपये, आरोपित के भाई परभी दर्ज है मामला
- बेला थाने में जब्त बाइक व मोबाइल छुड़ाने के लिए दिन भर होती रही पैरवी
- शनिवार की सुबह छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए छीनी थी आरोपित की बाइक की चाबी
Advertisement
मुजफ्फरपुर : छेड़खानी की एफआइआर नहीं कराने के लिए सरपंच छात्रा पर डाल रहा दबाव
मुजफ्फरपुर : छेड़खानी करनेवाले आरोपित से भिड़ने वाली बीकॉम की छात्रा की हिम्मत पंचायत की खोखली वसूलों के आगे दम तोड़ती नजर आ रही है. दो दिनों से उसके गांव का सरपंच प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने के लिए छात्रा व उसके परिजनों पर दबाव डाल रहा है. यहीं नहीं, उसने छेड़खानी की कीमत पचासी सौ […]
मुजफ्फरपुर : छेड़खानी करनेवाले आरोपित से भिड़ने वाली बीकॉम की छात्रा की हिम्मत पंचायत की खोखली वसूलों के आगे दम तोड़ती नजर आ रही है. दो दिनों से उसके गांव का सरपंच प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने के लिए छात्रा व उसके परिजनों पर दबाव डाल रहा है. यहीं नहीं, उसने छेड़खानी की कीमत पचासी सौ रुपये तय की है. रविवार को भी पीड़िता के परिजनों को आराेपित की बाइक व मोबाइल बेला थाने से लाने के लिए दबाव डाला.
पीड़िता के पिता पिता को लोकजाल का भय दिखा कर चुप करा दिया गया. बेला थानेदार शनिवार शाम से ही लिखित शिकायत देने के लिए छात्रा के परिजन को लगातार थाने पर बुला रहे हैं. लेकिन, वे बहाना बनाकर उनकी बात को टाल रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित दबंग परिवार से आता है, जबकि छात्रा के पिता सीधे- साधे किसान है.आराेपित के भाई पर भी मुशहरी थाने में पूर्व से मामला दर्ज है.
यह था मामला
मुशहरी थाना क्षेत्र की एक छात्रा का पिछले दो दिनों से उसके गांव का ही एक युवक पीछा कर मोबाइल नंबर मांगता था और फब्तियां कसता था . शनिवार को छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए बेला थाना परिसर के बाहर आरोपित की बाइक की चाबी छीन ली थी. स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की थी. बाद में भीड़ को उसने चकमा देकर फरार हो गया. लेकिन, उसकी बाइक व चाबी को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement