Advertisement
औराई : स्कॉर्पियो की ठोकर से तीन जख्मी
औराई : एनएच-77 पर बेदौल गांव के पास स्काॅर्पियो ने दो बाइक सवार व एक पैदल टहल रहे विनय पासवान को ठोकर मार दी. लोगों ने गंभीर स्थिति में विनय को एसकेएमसीएच भेजा. वहीं, दो अन्य बाइक सवार जख्मी रून्नीसैदपुर थाने के बताये जा रहे हैं. पूर्व पंसस साकेत सुमन ने बताया कि जख्मी का […]
औराई : एनएच-77 पर बेदौल गांव के पास स्काॅर्पियो ने दो बाइक सवार व एक पैदल टहल रहे विनय पासवान को ठोकर मार दी. लोगों ने गंभीर स्थिति में विनय को एसकेएमसीएच भेजा. वहीं, दो अन्य बाइक सवार जख्मी रून्नीसैदपुर थाने के बताये जा रहे हैं. पूर्व पंसस साकेत सुमन ने बताया कि जख्मी का दोनों पैर टूटा हुआ है. वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गहमागहमी भी हुई.
औराई के मजदूर की अहमदाबाद में मौत, मचा कोहराम
औराई. अहमदाबाद में रविवार को एक स्टील प्लांट का भट्ठी फटने से औराई थाना क्षेत्र के अतरार पंचायत के महुआवारा गांव निवासी शौकत शाह(35) की मौत हो गयी. सोमवार को गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. शौकत की पत्नी फूल बीवी, पुत्री चांदनी व पुत्र राजा दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक के भाई लेयाकत शाहने बताया कि उसके भाई मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement