14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह कांड : मधु व अश्विनी की आज अदालत में होगी पेशी

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में सीबीआई तीन दिनों की रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद मधु और अश्विनी को विशेष पाॅक्सो कोर्ट में गुरुवार को पेश करेगी. दोनों के न्यायिक हिरासत में भेजे जाने संबंधी मामले पर सुनवाई होगी. ब्रजेश ठाकुर की नजदीकी रहे मधु 20 नवंबर को अपने अधिवक्ता के माध्यम से […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड में सीबीआई तीन दिनों की रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद मधु और अश्विनी को विशेष पाॅक्सो कोर्ट में गुरुवार को पेश करेगी. दोनों के न्यायिक हिरासत में भेजे जाने संबंधी मामले पर सुनवाई होगी. ब्रजेश ठाकुर की नजदीकी रहे मधु 20 नवंबर को अपने अधिवक्ता के माध्यम से व्यवहार न्यायालय परिसर में सीबीआई के समक्ष उपस्थित हुई थी. उसी दिन सीबीआई ने कुढ़नी थाना क्षेत्र से झोला छाप डाॅक्टर अश्विनी को उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया था.
जेल में बंद विकास ने दिया बीमारी का आवेदन, जेल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब
मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में जेल में बंद सीडब्लूसी के सदस्य रहे विकास कुमार की ओर से अधिवक्ता मुकेश कुमार ने एक आवेदन विशेष पाॅक्सो कोर्ट में दाखिल किया.
आवेदन पर बहस करते हुए प्रियरंजन उर्फ अन्नु ने कहा कि मेरे मुवक्किल को हाइपरट्रॉफी जैसी पैर की जटिल बीमारी है. उसका पहले से पटना पारस हाॅस्पीटल से इलाज चल रहा था. अभी वह पटना बेऊर केंद्रीय कारा में बंद है. उसका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. कोर्ट ने सुनवाई के बाद जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें