Advertisement
अपराधियों के निशाने पर हैं शहर की कई कैश वैन
मुजफ्फरपुर : सरैया कैश वैन लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की चुनौती बनी है. इस कांड को अंजाम देनेवाले अपराधियों की रणनीति के खुलासे पर पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी है. खुफिया विभाग की जानकारी के मुताबिक कैश लोडिंग एजेंसी की एक और गाड़ी अपराधियों के निशाने पर है. अपराधी कभी भी एक […]
मुजफ्फरपुर : सरैया कैश वैन लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की चुनौती बनी है. इस कांड को अंजाम देनेवाले अपराधियों की रणनीति के खुलासे पर पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी है. खुफिया विभाग की जानकारी के मुताबिक कैश लोडिंग एजेंसी की एक और गाड़ी अपराधियों के निशाने पर है. अपराधी कभी भी एक और बड़ी कैश लूट की घटना को अंजाम दे सकते हैं. अगले कैश लूटकांड को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने सरैया रूट को ही चुना है.
गुरुवार को सरैया थाना अंतर्गत पोखरैरा के नया रोड स्थित टॉल प्लाट से मात्र 100 मीटर आगे स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने सीएमएस कंपनी के कैश वैन को लूट लिया था. गार्ड को गोली मार वैन में रखे 52 लाख रुपये लेकर फरार हो गये थे. इस घटना को करीब छह-सात हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया था.
कांड के चार दिन बाद भी पुलिस ने इसमें शामिल किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की है. हालांकि इस कांड के मास्टरमाइंड को दबोच लिये जाने का दावा पुलिस जरूर कर रही है. उसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी भी जारी है. लेकिन इसमें शामिल कोई भी अपराधी की गिरफ्तारी या कैश की बरामदगी नहीं हो सकी है.
दो कैश वैन को लूटने का था प्लान: सीएमएस के कैश वैन को लूटने में शामिल अपराधी उस दिन दो कैश वैन को लूटने का षडयंत्र रचा था. सीएमएस कंपनी की कैश वैन के सात दूसरी कैश वैन भी सरैया रोड में निकलती थी. लेकिन संयोगवश वह वैन कुछ देर पहले निकल चुकी थी. रेकी करनेवाले की नजर में उक्त वैन नहीं आ सकी. इसलिए घटना टल गयी. इसका खुलासा होने के बाद पुलिस हरकत में है. पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तारी से फरार अपराधी कहीं उक्त दूसरी वैन को लूटने का दुस्साहस न जुटा लें.
सदर, मनियारी व तुर्की ओपी इलाके में छापेमारी : हिरासत ले लिये गये मास्टरमाइंड की निशानदेही पर सोमवार को सदर पुलिस व स्पेशल टीम ने सदर पताही, फरदो गोला, मनियारी थाने के माधोपुर, तुर्की ओपी क्षेत्र के सुमेरा, खरौना, मादापुर व मधुबन में छापा मारा.
सरैया कैश वैन लूटकांड
अपराधियों के गिरफ्तार नहीं होने से बढ़ी पुलिस की बेचैनी
पोखरैरा में अपराधियों ने लूट लिये थे 52 लाख
भगवानपुर से सरैया तक गश्ती कड़ी
इस खुलासे के बाद एसएसपी मनोज कुमार ने सभी डीएसपी के साथ विशेष बैठक की है. सरैया एसडीपीओ, पश्चिमी और पूर्वी डीएसपी को उन्होंने कई निर्देश दिये हैं. साथ ही सरैया, पूर्वी ओर पश्चिमी क्षेत्र के सभी थानेदारों को अलर्ट किया गया है. सरैया, साहेबगंज और मोतीपुर रोड में गश्ती तेज कर दी गयी है. वाहन व बाइक चेकिंग का आदेश दिया गया है. संदिग्ध पाये जाने पर उन्हें थाने पर लाकर पूर्ण सत्यापन का भी एसएसपी ने निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement