Advertisement
मुजफ्फरपुर : चार दशक बाद मिले तो खुशी से झूम उठा मन
देर तक पुरानी यादों में खोए रहे पूर्ववर्ती छात्र, बदलाव को भी सराहा मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के जूलॉजी डिपार्टमेंट में शनिवार को चार दशक पुराने मित्रों का संगम हुआ. आमने-सामने हुए तो उनका मन खुशी से झूम उठा. मौका था 1978 बैच के छात्र-छात्राओं के मिलन समारोह का. कार्यक्रम के बहाने काॅलेज में पहुंचकर […]
देर तक पुरानी यादों में खोए रहे पूर्ववर्ती छात्र, बदलाव को भी सराहा
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के जूलॉजी डिपार्टमेंट में शनिवार को चार दशक पुराने मित्रों का संगम हुआ. आमने-सामने हुए तो उनका मन खुशी से झूम उठा.
मौका था 1978 बैच के छात्र-छात्राओं के मिलन समारोह का. कार्यक्रम के बहाने काॅलेज में पहुंचकर वे न केवल खुश दिखे, बल्कि छात्र जीवन की यादें भी ताजा हो गईं. मिलने-मिलाने के बाद सभी ने आपस में पढ़ाई, शिक्षक, वातावरण और खेलकूद की चर्चा की.
फिर काॅलेज के बदले माहौल को देखकर खुशी जताई. हरियाली युक्त वातावरण, गुलाब वाटिका, गांधी उद्यान, प्रदूषणमुक्त कैंपस, स्वच्छ व शांत कैंपस देखकर काफी खुश थे. इस मौके पर आइएन झा, कृष्ण कुमार, डाॅ अजय कुमार, लल्लन शर्मा, संजय ठाकुर, दीपक चंद्र, मासूक अली, उभय रंजन, संजय खत्री, बिमलेंदु कुमार सिंह, शिव कुमार वर्मा, ममता सिन्हा, शीला प्रसाद, डॉ रानी पाठक, लता सिन्हा, हीरा, डॉ कृष्ण कुमार, कमल भसीन, अभिजीत कुमार, डॉ अमरेंद्र झा आदि थे.
धरोहर हैं पूर्ववर्ती छात्र : प्राचार्य
छात्र मिलन समारोह के आयोजन पर प्राचार्य डॉ ओपी राय ने खुशी जताते हुए सभी को बधाई दी. कहा कि हमारे पूर्ववर्ती छात्र कॉलेज की धरोहर है. उनके विचार, उनके संघर्षों की कहानी और उनकी सफलता कॉलेज के लिये प्रेरणास्रोत है. कहा कि उनकी प्रेरणा से कॉलेज उत्तरोत्तर विकास करेगा. प्राचार्य ने कहा कि अब कॉलेज के सभी समारोहों में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को भी बुलाया जायेगा. कॉलेज के विकास में पूर्ववर्ती छात्रों की भी भूमिका होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement