Advertisement
कांटी में रिटायर्ड हेडमास्टर समेत चार घरों में डाका, 15 लाख की संपत्ति लूटी
कांटी : कांटी थाना क्षेत्र के बकटपुर गांव के उत्तरवारी टोला व मंदिर टोला में सोमवार की देर रात डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया. रिटायर्ड हेडमास्टर वासुदेव सिंह, महेंद्र दास, सुरेंद्र दास व रिटायर्ड चौकीदार रामसहाय दास के घरों से 10 लाख के आभूषण समेत 15 लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान डकैतों ने […]
कांटी : कांटी थाना क्षेत्र के बकटपुर गांव के उत्तरवारी टोला व मंदिर टोला में सोमवार की देर रात डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया. रिटायर्ड हेडमास्टर वासुदेव सिंह, महेंद्र दास, सुरेंद्र दास व रिटायर्ड चौकीदार रामसहाय दास के घरों से 10 लाख के आभूषण समेत 15 लाख की संपत्ति लूट ली. इस दौरान डकैतों ने बमबारी की व बांस के फट्ठे से हमला कर एक दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया.
डकैतों की ओर से गोलीबारी व बमबारी से गांव के लोग घरों में दुबके रहे. डकैत गृहस्वामियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे. दो घंटे तक कोहराम मचाने के बाद सभी डकैत बमबारी करते हुए नहर की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पर देर रात डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. डकैतों का सुराग जुटाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता को बुलाया. कुत्ता करीब एक किलोमीटर दक्षिण नहर की ओर जाकर रुक गया.सभी घायलों को इलाज के लिए कांटी पीएचसी लाया गया. मंगलवार को कांटी पुलिस ने सभी गृहस्वामियों का बयान दर्ज किया.
देहाती भाषा में कर रहे थे बात, बात-बात पर चलाते थे बम
पीड़ितों ने बताया कि डकैत 30-35 की संख्या में थे. सभी आपस में देहाती भाषा में बात कर रहे थे. विरोध करने पर हाथ में रखे बांस के फट्ठे से वार कर देते थे. जो डकैत सभी को पीट रहे थे, उसकी उम्र 35-40 वर्ष रही होगी. बाकी सभी 25-30 वर्ष के थे. सभी हाफ पैंट- टी शर्ट, लूंगी, कुर्ता- पजामा व जिंस पैंट व शर्ट पहने हुए थे. सभी कच्छा बनियान गिरोह से जुड़े होने की आशंका है.
मालिक को बचाने गये कुत्ते को मारा बम, स्थिति नाजुक
रिटायर्ड हेडमास्टर वासुदेव सिंह के तीनों भाइयों के घर पर डकैतों ने जैसे ही हमला किया, उनका कुत्ता डकैतों से जा भिड़ा. कुत्ते को शांत करने के लिए डकैतों ने उसके ऊपर बम से हमला कर दिया. हमले में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. मंगलवार देर शाम तक उसकी स्थिति नाजुक थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement