21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंद और सुजीत की गिरफ्तारी बनी चुनौती

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में पुलिस के लिए अब शूटर गोविंद और सुजीत की गिरफ्तारी चुनौती बन गयी है. दोनों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.सुशील छापड़िया व श्यामनंदन के स्वीकारोक्ति बयान के बाद दोनों शूटर के आधे दर्जन शागिर्द सहित इस केस में रेकी और साजिश करनेवाले भी शहर […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में पुलिस के लिए अब शूटर गोविंद और सुजीत की गिरफ्तारी चुनौती बन गयी है. दोनों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.सुशील छापड़िया व श्यामनंदन के स्वीकारोक्ति बयान के बाद दोनों शूटर के आधे दर्जन शागिर्द सहित इस केस में रेकी और साजिश करनेवाले भी शहर छोड़ चुके हैं.
पुलिस फिलहाल उसके शागिर्दों के यहां भी छापेमारी कर रही है.देर रात मिठनपुरा व बेला से गोविंद के दो शागिर्द को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस को इस घटना में शामिल बेगूसराय के मझौल निवासी ओंकार, उसके एक निकटतम संबंधी, गैंगस्टर शंभु, नीरज शर्मा सहित अन्य की तलाश है.
कई शागिर्दों ने शहर छोड़ा
पुलिस के दबिश के बाद ओंकार, नीरज शर्मा सहित गोविंद के कई शागिर्द शहर छोड़ चुके है.
पिछले सप्ताह पुलिस ने नीरज शर्मा के यहां छापेमारी की थी. वह फरार होने में सफल रहा. लेकिन पुलिस को उसकी मोबाइल हाथ लग गयी.
मोबाइल की जांच से पुलिस को इस घटना से जुड़े कई राज हाथ लगे हैं. पुलिस की माने तो गोविंद की एके-47 भी नीरज शर्मा के पास ही है. इस जानकारी के बाद पुलिस नीरज को लगातार ढूंढ़ रही है.
जगदीशपुरी मुहल्ले से एक को उठाया,बेला से भी एक पकड़ाया
रविवार की देर शाम मिठनपुरा के जगदीशपुरी मुहल्ले से शूटर सुजीत के एक शागिर्द को उठा लिया है. बेला इलाके से गोविंद का भी एक परिचित पुलिस के हाथ लगने की बात बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस किसी के भी गिरफ्तारी या हिरासत में लिये जाने की पुष्टि नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें