Advertisement
मोतीपुर से दो हाइवे लुटेरे धराये, एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चल रहा अभियान
मुजफ्फरपुर : विशेष पुलिस टीम ने मंगलवार की रात मोतीपुर से हाइवे लुटेरा गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. सभी अपराधी बरजीडीह गांव में लूट षड्यंत्र रचने के लिए जुटे थे.पकड़े गये अपराधियों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना के अमावा […]
मुजफ्फरपुर : विशेष पुलिस टीम ने मंगलवार की रात मोतीपुर से हाइवे लुटेरा गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. सभी अपराधी बरजीडीह गांव में लूट षड्यंत्र रचने के लिए जुटे थे.पकड़े गये अपराधियों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना के अमावा निवासी पंकज कुमार व मोतीपुर के बरजीडीह धीरज कुमार के रूप में की गयी है. उनके पास से एक कट्टा, सात कारतूस, दो अपाचे बाइक व लूट के 21 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं.
बुधवार को पकड़े गये इन अपराधियों को एसएसपी मनोज कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बाद में इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उनकी निशानदेही पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि मोतीपुर थानाक्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटनाओं के बाद थानेदार सुभाष प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था.
मंगलवार की रात टीम को सूचना मिली कि बरजीडीह गांव में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी जुटे हैं. जब टीम वहां छापेमारी के लिए पहुंची, तो सभी अपराधी भागने लगे. पुलिस ने इनमें से दो को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. हाइवे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सात अपराधी जुटे थे.
अंतरजिला चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा स्थित एक मकान का ग्रिल काटते लोगों ने अंतरजिला चोर गिरोह का एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाकी साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस पकड़ाये बदमाश को थाने में रखकर पूछताछ कर रही है. पकड़ाया बदमाश जहानाबाद जिला का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस शहर में उनके ठिकाने के बारे में पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement