Advertisement
वाहन चेकिंग में Rs 68.50 लाख जब्त
मुजफ्फरपुर : एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर गुरुवार की देर रात मेहदी हसन चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान सिटी एसपी राकेश कुमार ने एक स्कॉर्पियो से 68.50 लाख रुपये जब्त कर लिया. मौके से चालक समेत चार को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. एसएसपी ने भी चारों से पूछताछ की, लेकिन […]
मुजफ्फरपुर : एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर गुरुवार की देर रात मेहदी हसन चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान सिटी एसपी राकेश कुमार ने एक स्कॉर्पियो से 68.50 लाख रुपये जब्त कर लिया. मौके से चालक समेत चार को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. एसएसपी ने भी चारों से पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. उन्होंने कहा कि रुपयेका सही कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर धारा 102 के तहत कार्रवाई होगी.
सिटी एसपी पैदल ही शहर की गश्त पर निकले थे. इस दौरान मेहंदी हसन चौक पर मोतिहारी नंबर की स्कॉर्पियो को रोका गया. बीच वाली सीट के नीचे बैग में काफी संख्या में नोटों को देख पुलिस टीम चौंक गयी. पूछताछ में चारों ने कहा कि वे लोग आभूषण कारोबारी हैं. मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के हिंदरी बाजार निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह अपने स्टाफ लकी, चालक अनिकेत, लखींद्र के साथ पुरानी बाजार स्थित स्वर्ण आभूषण के थोक विक्रेता से सामान खरीदने पहुंचे थे.
रात अधिक होने के कारण थोक विक्रेता की दुकान बंद हो गयी. इसके बाद सभी वापस लौट रहे थे. उसने बताया कि वह हर माह यहां आभूषण खरीदने आता हैं. हालांकि कारोबारी को बैग में कितनी राशि है, इस बात की जानकारी नहीं थी. पुलिस सोना तस्करी से कोण से भी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement