Advertisement
एमआईटी इलाके में भीषण बिजली संकट
मुजफ्फरपुर : एमआईटी पीएसएस से जुड़ेे इलाकों में सोमवार की सुबह 10 से मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे भीषण बिजली संकट की स्थिति बनी हुई थी. सबसे अधिक परेशानी सोमवार की शाम के समय पिक आॅवर से शुरू हुई जो पूरी रात जारी रही. इस कारण निगम ब्रह्मपुरा व दाउदपुर कोठी पंप से जलापूर्ति […]
मुजफ्फरपुर : एमआईटी पीएसएस से जुड़ेे इलाकों में सोमवार की सुबह 10 से मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे भीषण बिजली संकट की स्थिति बनी हुई थी. सबसे अधिक परेशानी सोमवार की शाम के समय पिक आॅवर से शुरू हुई जो पूरी रात जारी रही. इस कारण निगम ब्रह्मपुरा व दाउदपुर कोठी पंप से जलापूर्ति भी ठप रही.
ऐसे में पीएसएस से जुड़े बैरिया, दामोदरपुर, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, झिटकहिया, पुलिस लाइन, दाउदपुर कोठी, जूरन छपरा, नूनफर, ब्रजबिहारी गली, बीबीगंज सहित तीन दर्जन से अधिक इलाकों में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मचा था. मंगलवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे जब नये पावर ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति शुरू हुई तो जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिली. एमआईटी पीएसएस में पांच की जगह 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर सोमवार को लगाया गया.
इस कारण दिन में बिजली आपूर्ति रोटेशन पर रही. वहीं सोमवार की रात को उसे नो लोड पर चार्ज कर दिया गया. ऐसे में पीएसएस के एक पीटीआर से दो से तीन घंटे के रोटेशन चारों फीडर को बिजली दी जा रही थी. लेकिन लोकल फॉल्ट को उपभोक्ताओं को तीन से चार घंटे पर मुश्किल से एक से डेढ़ घंटे ही बिजली मिल पायी.
टाउन वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि एमआईटी में अधिक क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर रोटेशन पर बिजली थी. नये पावर ट्रांसफॉर्मर से मंगलवार को साढ़े तीन बजे बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी. अब इस पीएसएस में 10-10 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लग चुके हैं, बिजली ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज आदि समस्या से निजात मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement