18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोविंद व सुजीत की तलाश में छापा, छह हिरासत में

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में शामिल शूटर गोविंद और उसके सहयोगी सुजीत की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को भी कई जगहों पर छापेमारी की. गोविंद के पिता समेत उससे जुड़े कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सदर इलाके से एक ठेकेदार को भी पूछताछ के लिए थाने […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में शामिल शूटर गोविंद और उसके सहयोगी सुजीत की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को भी कई जगहों पर छापेमारी की. गोविंद के पिता समेत उससे जुड़े कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सदर इलाके से एक ठेकेदार को भी पूछताछ के लिए थाने लाया गया है.
वह गोविंद के संरक्षण में ही सीपीडब्लूडी में ठेकेदारी करता है. सीतामढ़ी में अभी उसका काम चल रहा है. वही पुलिस की दूसरी टीम ने कांटी के काबिलपुर में छापेमारी कर एक बुजुर्ग और युवक को हिरासत में लिया. बाद में बुजुर्ग को मुक्त कर दिया गया. युवक का चचेरे भाई के शंभु-मंटू गिरोह से जुड़े होने की बात बतायी जा रही है. काबिलपुर से उठाये गये युवक की निशानदेही पर सदर थाना के भगवानपुर बीबीगंज, आइजी कॉलोनी सहित कई जगहों पर छापेमारी की गयी.
पुलिस मिठनपुरा में भी छापेमारी कर गोविंद से जुड़े एक व्यवसायी को हिरासत में लिया. देर रात तक कई जगहों पर पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी थी.
सीपीडब्ल्यूडी के एक ठेकेदार से पूछताछ
ब्रह्मपुरा से जेल जा चुके है दोनों
गाेविंद व सुजीत के बारे में यह भी बात सामने आयी कि पांच-छह साल पहले दोनों ब्रह्मपुरा थाने से जेल जा चुके हैं. पुलिस को सुजीत का फोटो भी हाथ लगा है. वह मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क के सामने वाली गली में रहता है. उसकी मां एसकेएमसीएच में नर्स है. पुलिस को उसकी सकरा स्थित ससुराल की भी जानकारी मिली है. पुलिस ने गोविंद के एक दर्जन से अधिक ठिकानों की सूची बनायी है. शहर में सुजीत के घर के अलावा वह पड़ाव पोखर, विवि कैंपस में रुकता था.
नेपाल फरार होने की चर्चा
पूर्व मेयर की हत्या के बाद अपराध जगत में चर्चा है कि गोविंद अलग गिरोह बना कर कई नये लड़कों को शामिल कर चुका है. समीर की हत्या के बाद उसे अपने आका की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है. घटना के बाद दोनों के नेपाल फरार होने की बात भी सामने आयी है. बता दें कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने गोविंद और बाइक चलाने में सुजीत चिह्नित किया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel