ePaper

गांजा पीने को लेकर दो गुटों में चाकूबाजी, हंगामा

24 Sep, 2018 4:18 am
विज्ञापन
गांजा पीने को लेकर दो गुटों में चाकूबाजी, हंगामा

मुजफ्फरपुर : गांजा पीने के विवाद को लेकर शनिवार को मेहदीहसन चौक पर दो पक्षों के बीच चाकूबाजी के बाद जमकर हंगामा हुआ. घटना में एक पक्ष के मो रमजान व उसकी मां को चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. चाकूबाजी की सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा […]

विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : गांजा पीने के विवाद को लेकर शनिवार को मेहदीहसन चौक पर दो पक्षों के बीच चाकूबाजी के बाद जमकर हंगामा हुआ. घटना में एक पक्ष के मो रमजान व उसकी मां को चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. चाकूबाजी की सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार गश्ती कर रही है.
जख्मी मो रमजान ने बताया कि उसके घर के बाहर एक दर्जन से अधिक लोग हमेशा बैठ कर गांजा पीते हैं. उसके परिवार की औरत व लड़कियां घर से निकलती है, तो उनके साथ बदसलूकी करते हैं. इसको लेकर कई बार पुलिस से भी शिकायत की थी. पिछले महीने ही सभी बदमाशों ने उसकी दुकान में हमला करके उसके पिताजी का सिर फोड़ दिया था. रविवार की दोपहर भी बदमाश उसके घर के बाहर गांजा पी रहे थे. उनको दूसरे जगह जाकर पीने को लेकर कहा, तो सभी आक्रोशित होकर उसके साथ मारपीट करने लगे.
इस दौरान एक आरोपित ने उसके ऊपर चाकू से वार कर दिया. बचाने आयी उसकी मां को भी मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. मामले को लेकर मिठनपुरा थानेदार अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जख्मी के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar