मुजफ्फरपुर: जिले में बाइकर्स गैंग का आतंक फिर से फैलने लगा है. पुलिस को चुनौती देते हुए इस गैंग के सदस्य लोगों को लगातार अपना शिकार बना रहे हैं. लोगों का किसी शादी समारोह में आना जाना मुश्किल हो गया है.
गुरुवार की रात ब्रrापुरा थाना से महज दो सौ मीटर दूर माई स्थान के समीप टीटीइ प्रदीप कुमार झा व उनकी पत्नी को बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने रोक लिया. उनकी पत्नी के गले की चेन, कान व नाक के आभूषण, पर्स व मोबाइल, सात हजार नगद व घड़ी लूट लिया.
मोटरसाइकिल पर सवार गैंग के सदस्यों का कपड़ा से मुंह ढंका था. टीटीइ प्रदीप कुमार झा खबड़ा स्थित एक शादी समारोह से लौट रहे थे. वह अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित आयाची ग्राम स्थित अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही माई स्थान के समीप पहुंचे कि बाइकर्स गैंग ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. घटना स्थल ब्रrापुरा थाना से महजदो सौ मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर है.
जानकारी हो कि बुधवार की रात्रि भी बाइकर्स गैंग ने नगर थाना व डीएसपी कार्यालय के सटे मोतीझील ओवरब्रिज पर शिक्षिका किरण कुमारी व उनके पति मनोज कुमार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. गैंग के इस आतंक से लोगों में खौफ है. लगातार हो रही घटना ने पुलिस की गश्ती दल पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.