28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : कैदी की मांग, ”मुझे फांसी नहीं दें, बल्कि 34 गोली मार दें एसएसपी मनु महाराज”, जेल प्रशासन उलझन में

55 दिनों से अनशन, काराधीक्षक का डीएम को पत्र मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता कैदी रंजीत झा की मांग ने जेल प्रशासन को उलझन में डाल दिया है. कैदी अपनी मांग को लेकर बीते 11 जुलाई से अनशन पर है. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच भी ले जाया गया, लेकिन […]

55 दिनों से अनशन, काराधीक्षक का डीएम को पत्र
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद सजायाफ्ता कैदी रंजीत झा की मांग ने जेल प्रशासन को उलझन में डाल दिया है. कैदी अपनी मांग को लेकर बीते 11 जुलाई से अनशन पर है. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच भी ले जाया गया, लेकिन उसने दवा व सूई लेने से इन्कार दिया.
उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसकी मांग भी अजीबोगरीब है. उसका कहना है कि उसे अपने मुकदमे में अपना पक्ष रखने के लिए सदेह उपस्थित कराया जाये. यदि ऐसा नहीं हो पाता है, तो उसे फांसी न दी जाये. वह पटना के एसएसपी मनु महाराज की गोली से मरना चाहता है. कारा अधीक्षक ने डीएम को पत्र लिखकर कैदी की मनोस्थिति से अवगत कराया है. इसमें बताया है कि कैदी रंजीत की मांग है कि उसे सुप्रीम कोर्ट में सदेह उपस्थित कराया जाये, ताकि वह अपने केस के संबंध में अपना पक्ष रख सके. अगर ऐसा नहीं होता है उसे फांसी नहीं चाहिए,बल्कि उसे 34 गोली मार कर मरवाया जाये.
इसके लिए कैदी की पसंद एसएसपी मनु महाराज हैं. समस्तीपुर के अंगरौल निवासी कैदी रंजीत ने मांगपत्र में कहा है कि जिस कांड में वह जेल में बंद है, उस कांड के अन्य अभियुक्त जमानत पर है. कैदी के अनशन तुड़वाने को लेकर जेल प्रशासन ने उनके परिवार को भी बुलाकर बात करायी, लेकिन कैदी अनशन तोड़ने को तैयार नहीं है. कैदी भोजन के बजाय केवल तरल पदार्थ ले रहा है. 15 जुलाई को जब कैदी की तबीयत अधिक खराब हुई तो उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. वहां भी कैदी ने दवा व सूई लेने से इन्कार कर दिया. कारा उपाधीक्षक के काफी समझाने के बाद सूई व दवा ली. लेकिन वह अपने मांगों को लेकर अनशन तोड़ने पर राजी नहीं है.
सत्येंद्र दुबे हत्याकांड का आरोपित है रंजीत
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय कारा में बंद रंजीत झा चर्चित ठेकेदार सत्येंद्र दूबे हत्याकांड का आरोपी है. सत्येंद्र दुबे को पंखा टोली स्थित आवास पर करीब 18 साल पहले अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. मामले में गिरफ्तार रंजीत पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. पुलिस ने उस पर दबाव बनाने के लिए उसके परिजनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. करीब चार महीने पहले उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें