मुजफ्फरपुर : बेला स्थित एसएसबी कैंप के बाहर मिले पुजारी दीपक झा के शव मामले में कोर्ट ने एसएसबी के चालक सुजीत कुमार उर्फ सुमित के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. थानेदार विनोद कुमार ने सोमवार को कैंप पहुंच अधिकारी को गिरफ्तारी वारंट की चिट्ठी सौंप उसके सरेंडर कराने का आग्रह किया है. थानेदार ने बताया कि एफएसल रिपोर्ट आने के बाद दीपक झा की हत्या जहर देने से होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद सिटी एसपी के सुपरविजन रिपोर्ट में एसएसबी के चालक सुमित कुमार की संलिप्तता सामने आयी थी. केस के आइओ ने चालक के फरार होने की स्थिति में गिरफ्तारी के लिए वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी.
जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. आरोपित उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है . घटना के समय वह पारू में पोस्टेड था. इसको लेकर बेला कैंप में ही चिट्ठी सौंपी गयी है. सूत्रों की माने तो पुलिस की ओर से वारंट मिलने के बाद एसएसबी ने भी चालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.