मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ‘अवध असम एक्सप्रेस’ से एक व्यक्ति को शनिवार को गिरफ्तार कर उसके पास से 800 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद कियेगये. मुजफ्फरपुर रेलवे अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि महफूज आलम उर्फ बबलू को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पुलिस के एक दल ने सुरक्षा जांच के दौरान ‘अवध असम एक्सप्रेस’ से गिरफ्तार किया.
रेलवे के एसपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के मुसहरी ब्लॉक के निवासी बबलू ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. उसके बैग से 830 जिंदा कारतूस और 303 बोर पिस्तौल भी बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से प्रतीत होता है कि आरोपी अवैध हथियार एवं गोला बारूद की तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य है. विस्तृत जानकारी के लिए उससे पूछताछ जारी है.