मुजफ्फरपुर : एससी एसटी एक्ट के खिलाफ भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की तरफ आयोजित गुरुवार को मुजफ्फरपुर बंद के दौरान कई जगह जाम किया गया. इस दौरान बंद समर्थकों ने बमबारी करते हुए आगजनी की. कलमबाग चौक, विवि कैंपस व खबड़ा में राहगीरों को दौड़ा कर पीटा गया. दर्जनों लोगोें के मोबाइल तोड़ दिये गये. सुबह दस बजे से संगठन की तरफ से बैरिया गोलंबर को जाम कर गाड़ियों का परिचालन ठप करा दिया गया. आधे घंटे तक बैरिया गोलंबर पर हंगामा होता रहा.
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बंद समर्थक वहां से हटे. कलमबाग चौक पहुंचे. दोपहर साढ़े 12 बजे दर्जनों युवक कलमबाग चौक को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया. आगजनी कर कई राहगीरों से मारपीट की गयी. खबड़ा में भी बंद समर्थकों व स्थानीय लोगों के बीच मारपीट हो गयी. सकरा में एनएच पर जाम लग गया, वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.