33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोंदिया का इंजन फेल, गार्ड को घेरा, सीहो स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड के सीहो स्टेशन पर मंगलवार को गोंदिया एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. जिस वजह से करीब एक घंटा तक सीहो स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन के आगे नहीं बढ़ने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों ने गार्ड का घेराव कर दिया. गार्ड व कर्मचारियों ने […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड के सीहो स्टेशन पर मंगलवार को गोंदिया एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. जिस वजह से करीब एक घंटा तक सीहो स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही. ट्रेन के आगे नहीं बढ़ने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों ने गार्ड का घेराव कर दिया. गार्ड व कर्मचारियों ने यात्रियाें को समझाते हुये बताया कि ट्रेन का इंजन फेल हाे गया है. गार्ड ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों को इस बात की सूचना दी. काफी मशक्कत के बाद ट्रेन करीब दो घंटे बाद वहां से रवाना हुई.
इधर, नरकटियागंज रेलखंड पर नन इंटरलाकिंग के कारण मंगलवार को प्लेटफॉर्म संख्या छह पर नरकटियागंज 75257 पैसेंजर ट्रेन के लेट पर यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन दोपहर 12 बजे से ही प्लेटफॉर्म पर लगी हुई है. लेिकन खुलने की कोई सूचना नहीं है.
पूछताछ केंद्र पर बजती रही घंटी, नहीं उठाया गया फोन
जंक्शन पर मंगलवार की दोपहर पूछताछ केंद्र पर कर्मचारियों द्वारा फोन नहीं उठाने पर यात्रियों ने हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि वे दोपहर 1.30 बजे से करीब चार बजे तक अपनी ट्रेन की स्थिति जानने के लिये फोन करते रहे. लेकिन, कर्मचारियों ने फाेन नहीं उठाया. छपरा-टाटा एक्सप्रेस से जाने वाले यात्रियों ने बताया कि वह घर से स्टेशन तक पहुंच गये.
लेकिन, कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया और काउंटर पर पहुंचने पर देखा तो कर्मचारी काउंटर से नदारद थे. इस पर यात्री आक्रोशित हो गये और काउंटर के पास आकर हंगामा करने लगे. वहां तैनात जीआरपी के जवान ने यात्रियों को शांत कराया.
आरएस वर्मा मुजफ्फरपुर स्कॉयर्ड टू के बने इंचार्ज
सोनपुर रेल मंडल प्रशासन ने बड़े पैमाने पर चीफ टिकट इंस्पेक्टर (सीटीआई) का तबादला किया है. इसमें सबसे ज्यादा तबादला मुजफ्फरपुर में तैनात सीटीआई का किया गया है. सीटीआई सकलदेव पासवान मुजफ्फरपुर स्काॅयर्ड वन में तबादला किया गया है. वहीं, दिनेश सिंह को बरौनी स्लीपर कोच व पीके प्रभाकरण को केजीजी स्कॉयर्ड का प्रभारी बनाया गया है.
आरएस वर्मा को मुजफ्फरपुर स्कॉयर्ड टू का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर से एसएन मांझी, आरके शील का तबादला बरौनी व डीपी सिंह को सोनपुर में हुआ है. साथ ही शिवशंकर साह, चितरंजन कुमार, अजय कुमार यादव, एसके वर्मा, अरविंद कुमार, उमेश राय, राजेश कुमार राय, अनिल कुमार सिन्हा, कुमार प्रवीण, अरुण कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, उमेश कुमार, जेपी सिंह, जीसी पांडेय, रामाशीष सिंह, मिथिलेश कुमार व अरुण कुमार का तबादला मुजफ्फरपुर व बरौनी में किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें