पारू : लालू छपरा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दर्जनों ट्रक चालकों ने परिवहन विभाग के इंफोर्समेंट ऑफिसर प्रभाष चंद्र झा पर हमला बोल दिया. लोहे के रॉड व लाठी से कई वार किये जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके दाये व बाये पैर में घुटने के पास व दायें हाथ की कलाई में गंभीर चोटें आयी है.
इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें पीएचसी में इलाज के भर्ती कराया. वहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घायल इंफोर्समेंट ऑफिसर ने बताया कि दोपहर लालू छपरा लाइन होटल के पास चेकिंग के दौरान दो ओवरलोडेड ट्रकों (बीआर02 जीए 6564 व बीआर 0144-08891) को पकड़ कर पारू थाने ला रहे थे. इसी बीच लालू छपरा चौक के पास मौजूद ट्रक चालकों ने रॉड से हमला कर दिया. इसको लेकर उन्होंने पारू थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया.
डीटीओ को सूचना देकर इलाज के लिए देर शाम पटना चले गये. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि पूरे मामले से डीएम व विभाग के प्रधान सचिव को अवगत कराया जायेगा. इंफोर्समेंट ऑफिसर पर जब हमला हुआ तो होमगार्ड जवान जान बचाकर भागे. अकेला पाकर ट्रक चालकों ने मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया. वहीं, रास्ते से गुजर रहे कुछ स्थानीय ग्रामीण व पास Â बाकी पेज 17 पर
पारू में वाहन जांच
के खेतों में काम कर रहे मजदूर खुरपी-कुदाल लेकर पहुंचे तब तक ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो चुके थे. प्रभारी थानाध्यक्ष एकराम खान ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है. वहीं इस हमले की राजद के पूर्व प्रत्याशी शंकर प्रसाद यादव, मुखलाल ठाकुर, राम बाबू राय आदि ने निंदा की.
छह माह के भीतर चौथी घटना
वाहन जांच के दौरान इंफोर्समेंट ऑफिसर पर हमले की छह माह के भीतर यह चौथी घटना घटी है. इससे पूर्व चांदनी चौक पर एक इंफोर्समेंट आफिसर को ट्रक चालक ने कूचलने की काेशिश की जिसमें उनका हाथ टूट गया था.
इससे पूर्व पारू व साहेबगंज के बीच डीटीओ को गाड़ी से रौंदने का प्रयास किया गया. वहीं कांटी रोड में इंफोर्समेंट ऑफिसर की गाड़ी को रौंदने का प्रयास किया था. बताते चले कि परिवहन विभाग के प्रधान सचिव का सभी डीएम व एसएसपी को पूर्व में निर्देश दिया जा चुका है परिवहन विभाग में कार्यरत पदाधिकारी को वाहन जांच के दौरान आर्म्ड गार्ड मुहैया कराया जाये, लेकिन उन्हें एक से दो होमगार्ड के जवान लाठी के साथ मिलते हैं. ऐसे में एनएच पर बड़े वाहन चालक उनके ऊपर कई बार हमला कर देते है.