30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया पथ में अतिक्रमण, नाले पर कई जगह बन गयी दुकानें

मुजफ्फरपुर : कांवरिया पथ अघोरिया बाजार से रामदयालुनगर के बीच जगह-जगह सड़क अतिक्रमण कर लिया गया है. अघोरिया बाजार एसबीआइ बैंक के सामने सड़क व नाले को अतिक्रमित कर वहां पक्का निर्माण किया जा रहा है. पिलर व लोहे की पाइप से पक्का कंस्ट्रक्शन हो रहा है. जेनिथ पेट्रोल पंप के पास भी नाला पर […]

मुजफ्फरपुर : कांवरिया पथ अघोरिया बाजार से रामदयालुनगर के बीच जगह-जगह सड़क अतिक्रमण कर लिया गया है. अघोरिया बाजार एसबीआइ बैंक के सामने सड़क व नाले को अतिक्रमित कर वहां पक्का निर्माण किया जा रहा है. पिलर व लोहे की पाइप से पक्का कंस्ट्रक्शन हो रहा है.

जेनिथ पेट्रोल पंप के पास भी नाला पर कई जगह अतिक्रमण हो चुका है. इससे वहां सड़क की चौड़ाई काफी कम गयी है. निगम प्रशासन से इसकी शिकायत भी की गयी है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. हालांकि, नगर आयुक्त संजय दूबे ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व निगम थाने की पुलिस को इन जगहों पर कड़ी कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया है.

खुले में मीट-मछली की दुकानें. अघोरिया बाजार से आरडीएस कॉलेज के बीच कई जगहों पर खुले में मीट व मछली की दुकानें हैं. अधिकतर दुकानें नाले के ऊपर पक्का निर्माण कर बनायी गयी हैं. इससे हमेशा जेनिथ पेट्रोल पंप के आसपास नाला जाम रहता है.

हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है. पानी जमा होने के कारण हर वर्ष पंप के सामने सड़क टूट जाती है. स्थानीय लाेगों ने श्रावणी मेला व कांवरिया पथ को लेकर निगम से ठोस कार्रवाई की मांग की है.

निगम के पास पाइप नहीं, आयुक्त ने डीएम को पत्र िलखा. श्रावणी मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के समीप व कांवरिया पथ में बैरिकेडिंग से नगर निगम ने हाथ खड़े कर दिये हैं. नगर आयुक्त संजय दूबे ने डीएम को पत्र लिख कहा कि उन्हें छह रूटों में लोहे की पाइप से मजबूत बैरिकेडिंग कराने की जिम्मेदारी मिली थी.

पीएचइडी के सहयोग से चार रूटों में तो किसी तरह बैरिकेडिंग करा दी गयी है, लेकिन शेष बचे दो रूटों के लिए अब पीएचइडी व निगम के पास पाइप उपलब्ध नहीं है. ऐसे में वे बैरिकेडिंग नहीं करा सकते. नगर आयुक्त ने पूर्व के वर्षों की तरह भवन प्रमंडल विभाग से शेष रूटों में बैरिकेडिंग कराने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें