7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा. ब्रह्मपुरा गुमटी पर पौने दो घंटे रुकी मालगाड़ी, वाहनों की लगी लंबी कतार

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा गुमटी पर पौने दो घंटे तक मालगाड़ी को रोक जाने को लेकर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. गार्ड, चालक व गेटमैन के साथ बदसलूकी की.गेटमैन को बाहर निकाल कर गेट रूम को बंद कर दिया. सभी को एक घंटे तक लोगों ने बंधक बनाये रखा. रेलवे के इन कर्मचारियों के माध्यम […]

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा गुमटी पर पौने दो घंटे तक मालगाड़ी को रोक जाने को लेकर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. गार्ड, चालक व गेटमैन के साथ बदसलूकी की.गेटमैन को बाहर निकाल कर गेट रूम को बंद कर दिया. सभी को एक घंटे तक लोगों ने बंधक बनाये रखा. रेलवे के इन कर्मचारियों के माध्यम से स्टेशन मास्टर से लेकर वरीय अधिकारियों तक से लोगों ने खुद बात की. उन्हें खरी खोटी सुनायी. फिर भी कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हुआ.
आक्रोशित लोगों का कहना था कि बात करने पर तरह-तरह के बहाने व समस्या बतायी जा रही थी. गुमटी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसमें कई एम्बुलेंस फंसी हुई थी. ट्रेन की बोगी के बीच से होकर लोग आने-जाने लगे. इसकी शिकायत लोगों ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से की.
मुजफ्फरपुर नरकटियागंज मालगाड़ी डाउन सिलचर के लोको पायलट सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यहां गुमटी पर गाड़ी लगने के बाद कपरपुरा से उन्हें भी बुला लिया गया. गुमटी से पूर्व उन्हें रोक दिया गया. वहीं, डाउन सीतामढ़ी के गार्ड डीके तिवारी ने बताया कि वे यहां पौने सात में पहुंचे हैं. सिग्नल नहीं दी जा रही है.
कपरपुरा स्टेशन पर हंगामा
ब्रह्मपुरा, बीबीगंज गुमटी संख्या 104 स्पेशल पर पौन दो घंट तक मालगाड़ी रुकी रहने के मुजफ्फरपुर-मोतिहारी ट्रैक पर कोई गाड़ी नहीं चली. इस कारण कपरपुरा स्टेशन पर कई गािड़यां रुकी रही. इन ट्रेनों के यात्रियों ने वहां काफी देर तक हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें