Advertisement
दस इंच ऊंचा होगा प्लेटफाॅर्म नंबर तीन
मुजफ्फरपुर : सीनियर डीसीएम एके पांडेय गुरुवार की शाम मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे. उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या तीन का निरीक्षण किया. उन्हाेंने प्लेटफाॅर्म व ट्रैक के बीच फीता से नपायी करायी, जिसमें प्लेटफार्म व लाइन के बीच अधिक गैप पाया गया. उन्होंने कहा कि फाइनल रिपोर्ट आने के बाद प्लेटफार्म को आठ से दस इंच ऊंचा किया […]
मुजफ्फरपुर : सीनियर डीसीएम एके पांडेय गुरुवार की शाम मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे. उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या तीन का निरीक्षण किया. उन्हाेंने प्लेटफाॅर्म व ट्रैक के बीच फीता से नपायी करायी, जिसमें प्लेटफार्म व लाइन के बीच अधिक गैप पाया गया. उन्होंने कहा कि फाइनल रिपोर्ट आने के बाद प्लेटफार्म को आठ से दस इंच ऊंचा किया जायेगा.
पिछले सप्ताह गुरुवार को प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर वैशाली एक्सप्रेस के खुलने पर बरौनी के चीफ टिकट इंस्पेक्टर दशरथ महाली का पैर फिसल गया था और वे ट्रेन के नीचे चले गये थे. हाथ कटने व सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गयी थी.इस घटना के बाद टीटीइ ने जंक्शन पर हंगामा किया था.
पुरस्कृत होने वाले टिकट चेकिंग कर्मी
1. सुहेल अख्तर, सी.आई.टी/दानापुर
2. विजय कुमार भौमिक, सी.आई.टी/मुग़लसराय
3. नवीन कुमार, टी.टी.आई/धनबाद
4. के.के.बवेजा, टी.टी.आई/समस्तीपुर
5.सरोज कुमार, एस.टी.ई मुजफ्फरपुर
सीनियर डीसीएम ने प्लेटफॉर्म की जांच की. मौके पर डीसीआइ धनंजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.लाइन में जो पहले होगा, उसे ही मिलेगी टिकट : सीनियर डीसीएम ने कहा है कि यात्रियों के देर रात से ही पीआरएस काउंटर के बाहर खड़े होने का कोई फायदा नहीं है. टिकट उसी को मिलेगी, जो लाइन में पहले होगा. टोकन सिस्टम के बंद होने से थोड़ी परेशानी तो हुई है, लेकिन इससे दलाली नहीं हो पायेगी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ मौके पर मौजूद रहेगी.
टिकट चेकिंग कर्मी सराेज पुरस्कृत. हाजीपुर मुख्यालय में गुरुवार को टिकट चेकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पांच टिकट चेकिंग कर्मियों को महाप्रबंधक श्री एलसी त्रिवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया. पांचों मंडलों से अपने मंडल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक-एक टिकट चेकिंग कर्मी को पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement