Advertisement
बिन फेरे ही कुम्हला गये मंडप के फूल
सरैया : छोटे से आंगन में बांस से बना मंडप और उसके चारों तरफ सलीके से सजी फूल की लड़ियां. दुल्हन के सपनों की तरह मंडप के फूल भी कुम्हला गये थे. कुछ घंटों पहले इसी मंडप में मंत्रोच्चार के बीच दुल्हन बनी पिंकी बाजिदपुर के रहने वाले विपिन के साथ सात फेरे लेने वाली […]
सरैया : छोटे से आंगन में बांस से बना मंडप और उसके चारों तरफ सलीके से सजी फूल की लड़ियां. दुल्हन के सपनों की तरह मंडप के फूल भी कुम्हला गये थे. कुछ घंटों पहले इसी मंडप में मंत्रोच्चार के बीच दुल्हन बनी पिंकी बाजिदपुर के रहने वाले विपिन के साथ सात फेरे लेने वाली थी, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था. जनवासे से बारात चली तो मंगलगीत के साथ ही घरवालों और रिश्तेदार के दुलार के बीच पिंकी के अरमान भी उछाह मार रहे थे. लेकिन पल भर माहौल बदल गया. औरों के साथ ही पिंकी भी उपद्रवियों के कहर का शिकार बनी, जिसे कुछ देर में ही सात फेर लेने थे और हंसी-खुशी बाबुल के घर से विदा होकर ससुराल जाना था.
रात करीब 11 बजे जब नंदकिशोर राय के घर पर भीड़ ने धावा बोला, तो महिलाओं ने दो कमरों में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. इस बीच आंगन में ही नंदकिशोर भीड़ के बीच घिर गये. उन पर डंडे बरसने लगे. यह देखकर पिंकी खुद को रोक न सकी और पिता को बचाने पहुंच गयी. इसके बाद तो उपद्रवियों ने नंदकिशोर को छोड़कर पिंकी पर ही कहर बरपाना शुरू कर दिया. बाल पकड़कर घसीटा और लात व डंडे से पिटाई की. मामला शांत होते ही बड़ी बहन व जीजा उसे लेकर इलाज कराने चले गये.
फिर शाम तक उसकी खोज-खबर किसी को नहीं थी.
सरैया स्थित संजीवनी अस्पताल के एक स्टॉफ ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे परिजन पिंकी को लेकर आए थे. उस वक्त वह बेहोशी की हालत में थी. डंडे की मार से उसके कंधे में फ्रैक्चर हो गया है. हाथ, कमर, पीठ व पैरों पर चोट के गहरे निशान थे. बताया कि उसके सिर में भी दर्द हो रहा था, क्योंकि बाल पकड़कर उसे घसीटा गया था. वह दर्द से कराह रही थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement