मुजफ्फरपुर : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि विश्वविद्यालय व एमआइटी अगर जमीन उपलब्ध कराती है, तो हम शहरवासियों के लिए मनाेरंजन व पिकनिक स्पॉट के तौर पर नये पार्क डेवलप करायेंगे. डीएम व नगर आयुक्त को विवि व एमआइटी प्रशासन से बात कर खाली पड़ी जमीन पर पार्क बनाने के लिए अधिग्रहण करने को कहा गया है.
24 जून को उद्घाटन किये गये कलमबाग चौक खबड़ा पानी टंकी कैंपस में बने चिल्ड्रेन पार्क को देख प्रधान सचिव काफी खुश दिखे. उन्होंने टंकी व पार्क के दीवारों पर बने मधुबनी पेंटिंग्स को खूब सराहा. हालांकि, मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क की स्थिति को देख वे काफी नाखुश दिखे.
पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर तैयार एक करोड़ के प्रस्ताव को देख इंजीनियरों को हड़काया. कहा कि एक करोड़ में नया पार्क बन कर तैयार हो जायेगा. एक करोड़ सौंदर्यीकरण में कहां और कैसे खर्च होंगे? एस्टीमेट को फिर से बनाने के साथ नगर आयुक्त संजय दूबे को तेजी से पार्क का काम कराने को कहा.
