36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीतामढ़ी बस हादसा: बस दाहिने मुड़ी, तेज आवाज, याद नहीं

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 पर औराई जा रही बस चंदन रथ शनिवार की शाम पौने छह बजे भनसपट्टी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गयी. जिसमें 14की मौत हो गयी, जबकि 51 से अधिक यात्री जख्मी हो गये. बस दाहिन मुड़ी, तेज आवाज, कुछ याद नहीं… यह कहना था बस पर सवार मो […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 पर औराई जा रही बस चंदन रथ शनिवार की शाम पौने छह बजे भनसपट्टी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गयी. जिसमें 14की मौत हो गयी, जबकि 51 से अधिक यात्री जख्मी हो गये. बस दाहिन मुड़ी, तेज आवाज, कुछ याद नहीं… यह कहना था बस पर सवार मो बेदाल का.

एसकेएमसीएच में होश होने के बाद उसने बताया कि वह डुमरी कटरा का रहने वाला है. बीए का फॉर्म भरने के लिए वह शहर आया था. सुबह में उसने राम मनेाहर लोहिया कॉलेज में बीए का पार्ट फॉर्म भरा. इसके बाद कुछ देर शहर में बिताने के बाद उसने शाम चार बजे बैरिया बस स्टैंड से सीतामढ़ी के लिए बस पकड़ी. करीब पौने छह बजे बस भनसपट्टी पहुंची थी. बस पुल से तेज गति से क्रास कर रही थी. इसी बीच सामने से एक बस आ रही थी. ड्राइवर बार-बार खिड़की से बाहर झांक रहा था. अचानक उसने बस को दाहिने तरफ मोड़ा. इसके बाद तेज आवाज हुई. फिर कुछ याद नहीं. बस गिरने के बाद चोट से घायल मो बेदाल को स्थानीय लोगों ने बस से निकाल कर एसकेएमसीएच पहुंचाया था.

सिर में चोट से अनीता भूल गयी अपने बेटे का नाम
डेकुली निवासी अनीता देवी को सिर में चोट है. उसे उल्टी भी हो रही थी. दो वर्षीय पुत्र को इलाज कराने शहर आयी थी. घटना के बाद चोट से बेसुध अनीता को जब होश आया तो उसे बेटे का नाम भी याद नहीं था.
भाई का इलाज कराने आया था शहर
औराई के सुंदरखोली गांव निवासी बीस वर्षीय सोनू कुमार अपने तीन वर्षीय भाई नारायण कुमार को डॉ जेपी मंडल से दिखाने के लिए शहर आया था. उसके साथ परिजन सुनीता देवी, उमेश मंडल व अजय मंडल भी थे. डॉक्टर से दिखाने के बाद सभी बस पर सवार हुए थे. बस पलटने से सभी घायल हो गये. सोनू कुमार ने कहा कि अचानक बस रेलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे गिर गयी. बस में चीख पुकार मच गयी. मुझे सिर में बहुत तेज चोट लगी थी. मेरे भाई को भी चोट लगी है. स्थानीय लाेगों ने हमलोगों को निकाला .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें