मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 पर औराई जा रही बस चंदन रथ शनिवार की शाम पौने छह बजे भनसपट्टी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गयी. जिसमें 14की मौत हो गयी, जबकि 51 से अधिक यात्री जख्मी हो गये. बस दाहिन मुड़ी, तेज आवाज, कुछ याद नहीं… यह कहना था बस पर सवार मो बेदाल का.
एसकेएमसीएच में होश होने के बाद उसने बताया कि वह डुमरी कटरा का रहने वाला है. बीए का फॉर्म भरने के लिए वह शहर आया था. सुबह में उसने राम मनेाहर लोहिया कॉलेज में बीए का पार्ट फॉर्म भरा. इसके बाद कुछ देर शहर में बिताने के बाद उसने शाम चार बजे बैरिया बस स्टैंड से सीतामढ़ी के लिए बस पकड़ी. करीब पौने छह बजे बस भनसपट्टी पहुंची थी. बस पुल से तेज गति से क्रास कर रही थी. इसी बीच सामने से एक बस आ रही थी. ड्राइवर बार-बार खिड़की से बाहर झांक रहा था. अचानक उसने बस को दाहिने तरफ मोड़ा. इसके बाद तेज आवाज हुई. फिर कुछ याद नहीं. बस गिरने के बाद चोट से घायल मो बेदाल को स्थानीय लोगों ने बस से निकाल कर एसकेएमसीएच पहुंचाया था.