राजकुमार
मुजफ्फरपुर: औराई के डुमरी निवासी तहसीन रजा व उसकी पत्नी नइमा व अजमेरी खातून ने शादी के बाद कई सपने देखे थे. उसका मुंबई में कारोबार है. लेकिन, शादी के बाद बच्चा नहीं होने से दोनों काफी दुखी थे. परिजनों व गांव के लोगों ने डॉक्टर से दिखाने की सलाह दी. दोनों शनिवार की दोपहर जूरन छपरा स्थित एक नर्सिंग होम पहुंचे थे.
डॉक्टर से मिलने के बाद पति-पत्नी बैरिया पहुंच बस पर बैठे थे. लेकिन, अजमेरी को क्या पता था कि मां बनने का सपना लिये ही वह अल्लाह को प्यारी हो जायेगी. हादसे में उसकी मौत हो गयी. हालांकि, तहसीन बाल-बाल बच गया. पूरे परिवार को मेडिकल में रो-रो कर बुरा हाल था. उसका भाई तौसिफ रजा ने बताया कि वह दुबई में जॉब करता है.