मुजफ्फरपुर : 26 जनवरी तक वाहन फोर सॉफ्टवेयर चालू हो जायेगा. इसके बाद नये वाहन मालिकों को वाहन एजेंसी में हाथों हाथ नंबर मिलेगा, साथ ही साथ एजेंसी में उनका रजिस्ट्रेशन भी जायेगा. एजेंसी में उन्हें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) उपलब्ध होगा. इसके साथ वाहन ट्रांसफर के केस में ऑनलाइन वेरिफिकेशन जल्द होगा.
देश के किसी भी राज्य की गाड़ी को इंट्री से पूर्व उसकी जांच ऑन लाइन हो जायेगी. वाहनों को नंबर जारी करने, स्मार्ट कार्ड के बैकलॉग खत्म होंगे, परिवहन कार्यालय में काम का लोड घटेगा. इस सॉफ्टवेयर को चालू करने का काम शुरू कर दिया गया, इसको लेकर जिला परिवहन कार्यालय में केबलिंग का काम पूरा हो गया है. संभावना है 26 जनवरी से पूर्व 23 जनवरी तक इस काम को पूरा कर लिया जायेगा.

