ePaper

Yellow and Red Glass Bangles:हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी ये लाल-पीली कांच की चूड़ियां

17 Jan, 2026 6:55 pm
विज्ञापन
Yellow and Red Glass Bangles:हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी ये लाल-पीली कांच की चूड़ियां

Yellow and Red Glass Bangles

Yellow and Red Glass Bangles : इस सरस्वती पूजा अपने ट्रेडिशनल लुक को दें एक नया ट्विस्ट. देखें लाल-पीली कांच की चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन्स और जानें 3 यूनिक स्टाइलिंग आइडियाज जो आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

विज्ञापन

Yellow and Red Glass Bangles: चूड़ियों को महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा माना जाता है. हर महिला के हाथों में खनकती लाल-पीली कांच की चूड़ियां देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं. ऐसे में अगर इस बार सरस्वती पूजा पर आप लाल-पीली कांच की चूड़ियां पहनती हैं तो यह आपके पूरे लुक को रॉयल और पारंपरिक बना देंगी.

Yellow and red glass bangles

आजकल फैशन के गलियारों में कांच की चूड़ियों का क्रेज एक बार फिर लौट आया है.आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन चूड़ियों के साथ एक परफेक्ट सेट तैयार कर सकती हैं जो आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी.

Yellow-and-red-glass-bangles

डेली वियर लुक (Minimalist Daily Wear):यह स्टाइल उन लड़कियों या महिलाओं के लिए है जो ऑफिस, कॉलेज या घर में हल्का लेकिन सुंदर लुक चाहती हैं. इसमें बीच में 6 से 8 पीली कांच की चूड़ियां रखें और उनके दोनों तरफ सिर्फ 1-1 लाल कांच की चूड़ी लगाएं.यह लुक सिंपल कॉटन सूट पर बहुत जचता है.

Minimalist daily wear

रॉयल ‘हैवी लुक’ सेट (Royal Festive Look):सरस्वती पूजा के मुख्य उत्सव या घर के किसी फंक्शन के लिए यह स्टाइल बेस्ट है. दोनों किनारों पर गोल्डन स्टोन वाले चौड़े कड़े लगाएं.बीच में पीली और लाल चूड़ियों को अल्टरनेट एक पीली और एक लाल ऐसे सजाएं.सेट के बिल्कुल बीच में एक मिरर वर्क वाला कड़ा या बड़ा लटकन वाला कड़ा डालें.

Royal festive look

ट्रेंडी इंडो-वेस्टर्न मिक्स (Chic Indo-Western Style) :अगर आप बसंत पंचमी पर फ्यूजन ड्रेस या इंडो-वेस्टर्न स्कर्ट पहन रही हैं तो यह स्टाइल आपके लिए है. एक हाथ में सिर्फ 4 चौड़ी लाल कांच की चूड़ियां पहनें और दूसरे हाथ में ढेर सारी पतली पीली कांच की चूड़ियां.

Chic indo-western style

Also Read : Yellow Bangles Designs For Basant Panchami: बसंत पंचमी पर हाथों में खनकाएं ये लेटेस्ट पीली चूड़ियां

Also Read : Latest Bangle Designs 2026:सोने के कंगन हुए पुराने,अब इन चूड़ी डिजाइन्स का है जलवा

Also Read : Latest Mirror Work Bangle Designs 2025: इन चूड़ियों के सामने फीका पड़ जाएगा सोना,देखें मिरर वर्क के सबसे ट्रेंडी डिजाइन

Also Read : Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन

विज्ञापन
Shinki Singh

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Yellow and Red Glass Bangles:हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी ये लाल-पीली कांच की चूड़ियां