युवा व्यवसायी की हत्या के विरोध में कारोबारियों ने निकाला कैंडल मार्च
14 Jan, 2018 5:56 am
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : आभूषण व्यवसायी राेहित की निर्मम हत्या के विरोध में जीरोमाइल आभूषण व्यवसायी संघ ने कैंडल मार्च निकाला. शनिवार को सभी आभूषण व्यवसायी अपनी दुकान बंद रखा. कैंडल मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे भी लगाया. संघ जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग किया. कैंडल मार्च का नेतृत्व गुड्डू कुमार, राधे […]
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर : आभूषण व्यवसायी राेहित की निर्मम हत्या के विरोध में जीरोमाइल आभूषण व्यवसायी संघ ने कैंडल मार्च निकाला. शनिवार को सभी आभूषण व्यवसायी अपनी दुकान बंद रखा. कैंडल मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे भी लगाया. संघ जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग किया. कैंडल मार्च का नेतृत्व गुड्डू कुमार, राधे श्याम, शुभम कुमार, शनि सर्राफ रंजीत, चंदन कुमार मौजूद थे.
भगवानपुर में स्वर्णकारों का प्रदर्शन : सर्राफा व्यवसायी रोहित के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर भगवानपुर स्वर्णकार संघ ने बैरिया में विरोध प्रदर्शन कर सड़क जाम किया. अध्यक्ष राजेंद्र साह, उपाध्यक्ष राकेश सर्राफ व सचिव शशि भूषण कुमार के नेतृत्व में व्यावसायियों ने प्रदर्शन किया. सभी रोहित के हत्यारे के शीघ्र गिरफ्तारी व व्यावसायियों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे.
इनका कहना था कि जब तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होती है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इसके बाद संघ सदस्यों ने शाम के मशाल जुलूस में भाग लिया. प्रदर्शन में मोहन कुमार, दीपक, पंकज, कारीगर संघ के मोहन साह सहित दर्जनों की संख्या में व्यवसायी शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










