मुजफ्फरपुर: आने वाले तीन दिनों में तीन से चार डिग्री तक तापमान गिरने का अनुमान है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दिन में बादल छाये रह सकते हैं. रात में सर्द हवा चलेगी. इस दौरान ठंड के साथ कनकनी बढ़ सकती है. मौसम विशेषज्ञ ए. सत्तार ने बताया कि दिन का तापमान सामान्य रह सकता है. अधिकतम 24-26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जायेगा. मौसम विभाग ने लोगों को रात में बाहर जाने से बचने का आगाह किया है. मौसम विशेषज्ञ के अनुसार तराई के क्षेत्रों में सुबह और शाम में घना कोहरा रहने का अनुमान है. इसका असर मैदानी भागों पर पड़ेगा. मंगलवार को मौसम का रुख बदलने का संकेत मिलना शुरू हो गया. धूप के साथ तपिश कम हो गयी है.

