बोचहां: थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट में शनिवार की अहले सुबह करीब पांच बजे राज किशोर दास के कपड़ा दुकान में आग लगने से 25 लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हाे गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इससे सुनील कुमार की खाद-बीज दुकान व प्रमोद कुमार की कपड़ा दुकान में आंशिक रूप से नुकसान हुआ है.
लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने में जुट गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बोचहां थाने व अग्निशमन दस्ता को दी. सूचना के बाद करीब आधे घंटे में पहुुंची फायरब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. लोगों ने बताया कि बिजली की शॉट सर्किट से आग लगी है. पूरे मामले का खुलासा जांच के बाद होगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

