मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (55015)के गार्ड राघवेंद्र कुमार से मारपीट करने के आरोपित स्कॉर्ट पार्टी पर कार्रवाई होगी. सोमवार को समस्तीपुर मंडल के दर्जनों गार्ड मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व रेल एसपी से मिल कर कार्रवाई की मांग की. रेल एसपी विनोद कुमार ने बताया कि इस मामले रेल डीएसपी मुख्यालय से रिपोर्ट मांगी गयी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
इधर, मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि अगर दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. यहां बता दें कि शनिवार की रात 55015 के गार्ड राघवेंद्र कुमार की स्कॉर्ट पार्टी के पुलिस कर्मी ने पिटाई कर दी थी. यहीं नहीं, उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी गयी. गार्ड राघवेंद्र कुमार ने इस बाबत सुगौली जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया, लेकिन उनकी नहीं सुनी गयी. बाद में नरकटियागंज रेल थाने में स्कार्ट पार्टी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
बताया जाता है कि सुगौली स्टेशन से पूर्व सेमरा स्टेशन पर चोर-चोर के हल्ला होने पर स्कॉर्ट पार्टी के दो जवान ट्रेन से उतर कर चोर का पीछा किया. इसी बीच स्टार्टर मिलने पर ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया. लगभग आठ किमी दूर जाने पर स्कॉर्ट पार्टी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक कर जम कर हंगामा किया. वही गार्ड की पिटाई कर दी. इस दौरान करीब 35 मिनट तक ट्रेन रूकी रही थी.