मुजफ्फरपुर : सदर थाने के गोबरसही चौक पर रविवार की अहले सुबह तीन लोगों को रामदयालु की ओर से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पांच मिनट में सदर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. अस्पताल पहुंचते ही कुढ़नी थाना के बड़ा सुमेरा निवासी चंदन कुमार दम तोड़ दिया.
जबकि उसके गांव के ही सरोज कुमार व गोबरसही के टुनटुन भगत को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. देर शाम सदर थानेदार सुजाउद्दीन ने एसकेएमसीएच पहुंच दोनों घायलों से पूछताछ की. घायलों के परिजनों ने मेडिकल ओपी में अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है .
फूल खरीदने आया था गोबरसही
चंदन व सरोज बाइक से रविवार की अहले सुबह फूल खरीदने के लिए गोबरसही चौक आये थे. इस दौरान गोबरसही चौक पर उसके एक परिचित टुनटुन भगत से मुलाकात हो गयी. तीनों चौक पर ही खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. इसी बची रामदयालु नगर की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो ने तीनों को रौंद दिया. जबतक लोग जुटते चालक तेजी से गाड़ी को भगाते हुए भगवानपुर की ओर भाग निकला.
