मुजफ्फरपुर : सर, गरीब का बच्चा ही हमेशा चोरी करता है. अमीर के बच्चे तो पूजा करते हैं. गरीब का बेटा गलती से भी किसी के घर में घुस जाता है, तो वह चोर है. अमीर का बेटा गरीब के घर में घुसता है तो साधू. सर, पूरे मामले की सही से जांच करायी जाये, नहीं तो गरीबों का पुलिस पर से विश्वास उठ जायेगा. बेचारी तुलसी की
दुनिया उजड़ गयी. अब उसका कौन भरण-पोषण करेगा. कौन उसके लिए दो वक्त की रोटी जुटायेगा. ये बातें मुकेश की चाची ने सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा से सड़क जाम के दौरान कहीं.
28 जुलाई को हुई थी तुलसी से शादी : सुबह करीब सात बजे मुकेश के परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली थी. परिवार के लोगों ने उसकी पत्नी तुलसी से मौत की सूचना छिपा ली थी, लेकिन अखाड़ाघाट पुल जाम होने के बाद तुलसी को किसी से उसके पति की मौत की सूचना मिल गयी. वह दौड़ते हुए अपने पति के शव के पास पहुंच कर रोने लगी.
पति के शव से लिपट कर बार-बार बेहोश हो जाती थी. 28 जुलाई को मुकेश की शादी दरभंगा के बरियारी निवासी तुलसी से मां चामुंडा मंदिर में हुई थी.