मुजफ्फरपुर : पार्षद राकेश सिन्हा पप्पू की गिरफ्तारी पर अतुल्य चक्रवर्ती ने कहा कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं है. यह तो टेलर है. पूरा पिक्चर अभी बाकी है. मुझे सीबीआइ पर पूरा भरोसा है. न्याय मिलेगा. सितंबर में अपहरण को पांच साल हो जायेगा. मेरी बेटी के अपहरण में पॉलिटिक्स हो गया.
पुलिस और सीआइडी ने खेल खेला. सीबीआइ आयी तो भरोसा जगा. साढ़े तीन साल से सीबीआइ जांच कर रही है. मैत्री चक्रवर्ती ने कहा कि सीबीआइ गलत नहीं कर सकती. इतनी बड़ी जांच एजेंसी कोर्ट के निर्देश पर छानबीन कर रही है. पूरा देश मामला जानता है. जांच में विलंब से हमलोग चितिंत हो गये थे. हमलोगों ने किसी के साथ अन्याय नहीं किया.
मेरी 12 साल की भोली-भाली बच्ची का अपहरण कर लिया गया. हमने प्राथमिकी में किसी का नाम भी नहीं लिया. उन्हें उम्मीद है कि घटना में शामिल लोग बेनकाब होंगे.
