जटिल नियमों के विरोध में सूतापट्टी बंद, 35 करोड़ का व्यवसाय बाधित
28 Jun, 2017 10:38 am
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर: जीएसटी के जटिल नियमों को लेकर नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आह्वान पर मंगलवार को थोक कपड़ा व्यवसायी मंडी की सभी दुकानें बंद रहीं. सुबह में सभी दुकानदार मंडी में इकट्ठा हुए और धर्मशाला के पास विरोध प्रदर्शन किया. वहीं एक व्यवसायी द्वारा दुकान खोलेजाने पर अन्य व्यवसायियों ने इसका कड़ा […]
विज्ञापन
मुजफ्फरपुर: जीएसटी के जटिल नियमों को लेकर नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आह्वान पर मंगलवार को थोक कपड़ा व्यवसायी मंडी की सभी दुकानें बंद रहीं. सुबह में सभी दुकानदार मंडी में इकट्ठा हुए और धर्मशाला के पास विरोध प्रदर्शन किया. वहीं एक व्यवसायी द्वारा दुकान खोलेजाने पर अन्य व्यवसायियों ने इसका कड़ा विरोध किया. इस बंदी से करीब 35 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ.
अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार ने कहा कि कपड़ा व्यवसायियों की ओर से राष्ट्रव्यापी बंदी के समर्थन को लेकर यहां दो दिनों की बंदी की गयी है. बुधवार को बंदी के बाद गुरुवार की बंदी पर निर्णय होगा. खुदरा कपड़ा व्यवसायियों का भी हमें समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि वे दुकान बंद नहीं कर सकते हैं, लेकिन काली पट्टी लगाकर विरोध जताएंगे.
हमलोग जीएसटी का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि उसमें जो जटिल नियम हैं, उसे सरल करने की मांग कर रहे हैं. इस ट्रेड में कम पढ़े-लिखे लोग हैं, जिन्हें परेशानी होगी. इसको लेकर दिल्ली में बात हो रही है. प्रदर्शन में मुख्य रूप से महामंत्री अनूप ककरानिया, प्रमोद कुमार मोदी, श्रवण छापड़िया, जयप्रकाश अग्रवाल सहित कई व्यवसायी शामिल थे.
600 में 599 दुकानें बंद : बंदी के समर्थन में सूतापट्टी की 600 में से एक थोक दुकान को छोड़ सभी दुकानें बंद थीं. खुली दुकान को बंद कराने गये व्यवसायियों का कहना था कि यह चैंबर का फैसला. व्यवसायियों के इस आक्रोश पर चैंबर अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार ने व्यवसायियों को समझा बुझाकर शांत कराया, लेकिन दूसरे व्यवसायी मानने को तैयार नहीं थे और उन्हें चैंबर से हटाने की मांग कर रहे हैं. काफी समझाने पर दूसरे व्यवसायी माने. सूतापट्टी मंडी में करीब दस हजार कर्मचारी दुकानों में काम करते हैं. ये लोग काम पर आये, लेकिन बंदी के कारण वापस हो गये. चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि दुकानों में जो नियमित रूप से काम करते हैं, उनका पैसा नहीं कटेगा, यह बंदी हम व्यवसायियों की है. इस बंदी से यहां के ठेले वालों को काफी परेशानी हुई है.
आज भी बंद रहेंगी दुकानें : पहले दिन की बंदी के बाद कपड़ा व्यवसायियों की बैठक चैंबर सभाकक्ष में शाम को हुई. चैंबर अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि 28 जून को भी बंदी जारी रहेगी. वहीं खुदरा वस्त्र व्यापारी भी बंदी के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर अपनी दुकान पर बैठेंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










